फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) शहर के थाना उत्तर क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी के पास शराब (alcohol) पीते समय मामूली कहासुनी हो गई। जिसके बाद धीरे-धीरे विवाद बढ़ता चला गया फिर आरोपी ने एक युवक पर चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहाँ उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान संजय के रूप में हुई है, जो ककरऊ गांव का रहने वाला था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही आऱोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।
खबरों के मुताबिक, संजय यादव नाम का युवक ठेके पर शराब पी रहा था, तभी वहां मौजूद एक अज्ञात युवक से उसका झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने के बाद आरोपी ने संजय पर हमला करने के लिए चाकू लेकर दौड़ा। जान बचाने के लिए संजय भागा तो आरोपी ने उसे पकड़ लिया और पेट में कई बार चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल संजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित फोर्स मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। अपर पुलिस अधीक्षक रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।