26.2 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

तेल माफिया पर शिकंजा: प्रशासनिक कार्रवाई के डर से खुद ही उखाड़ दिए अवैध टैंक, बायो डीजल पंप किया खाली

Must read

-शासन के दबाव में भागा कुख्यात पवन पंकज कटियार, नायरा कंपनी के सेल्स अधिकारी की भूमिका भी संदिग्ध

फर्रुखाबाद: प्रदेश के कुख्यात और शातिर तेल माफिया (oil mafia) पवन पंकज कटियार (Pawan Pankaj Katiyar) ने शासन और प्रशासन की सख्ती के आगे आखिरकार घुटने टेक दिए। खुटिया गंगापार स्थित फर्जी रूप से संचालित रामवती फिलिंग स्टेशन पर जारी प्रशासनिक कार्रवाई (administrative action) की भनक लगते ही कटियार ने अपने बायो डीजल पंप के भूमिगत टैंक खुद ही उखाड़ दिए और पंप को खाली करवा दिया।

सूत्रों के अनुसार, जिला प्रशासन द्वारा हाल ही में रोशनाबाद स्थित कटियार के दूसरे पंप को सील किया गया था। इसके बाद प्रशासन की नजर खुटिया स्थित फर्जी पंप पर भी थी, जहां लंबे समय से बायो डीजल का अवैध कारोबार किया जा रहा था।

शासन के निर्देश पर इन पंपों की गहन जांच शुरू हुई तो पवन कटियार और उसका साथी पंकज कटियार घबरा गए। यह देख प्रशासन के खौफ और कड़ी कार्रवाई से बचने के लिए इन दोनों ने खुटिया स्थित अपने फर्जी बायो डीजल पंप के टैंक और उपकरण रातों-रात हटवा दिए। यह कदम अपने आप में इस बात की पुष्टि करता है कि पंप की स्थापना फर्जी और गैरकानूनी तरीके से की गई थी।

नायरा कंपनी के सेल्स अधिकारी पर भी गिर सकती है गाज

खुलासा हुआ है कि उक्त फर्जी पंप को वैधता देने के लिए नायरा कंपनी के एक सेल्स अधिकारी को भी मोटी रकम में खरीदा गया था। अब उसकी भूमिका की भी उच्च स्तर पर जांच की तैयारी है। जल्द ही उसकी शिकायत सीधे मुख्यालय स्तर पर भेजी जाएगी।

जीएसटी अधिकारियों की मिलीभगत की भी जांच

सूत्रों ने यह भी बताया कि इस पूरे प्रकरण में कुछ जीएसटी अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है, जिन्होंने या तो आंखें मूंदी रखीं या सांठगांठ करके कार्रवाई से बचाव का रास्ता दिखाया। शासन ने इस मामले में भी सख्ती दिखाने के संकेत दिए हैं और संबंधित अधिकारियों पर जांच बैठाए जाने की संभावना जताई जा रही है।

शासन की सख्ती रंग लाई, तेल माफिया की कमर टूटी

यह पूरा घटनाक्रम बताता है कि प्रदेश सरकार अब तेल माफियाओं के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर काम कर रही है। हालिया कार्रवाईयों से तेल माफियाओं में हड़कंप मच गया है और अवैध कारोबार की जड़ें हिलने लगी हैं। प्रशासन की सक्रियता और शासन की कठोर मंशा से साफ है कि अब प्रदेश में किसी भी प्रकार के फर्जीवाड़े और माफिया तंत्र को बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में कई और चौंकाने वाले खुलासे और गिरफ्तारियों की संभावना है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article