11 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

यूपी में अवैध विदेशी नागरिकों पर सख्ती, CM योगी के निर्देश पर घर-घर सत्यापन अभियान तेज

Must read

– नेपाल बॉर्डर पर निगरानी बढ़ी, पुलिस–प्रशासन की संयुक्त टीमें कर रहीं कड़ा सत्यापन

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश में अवैध विदेशी नागरिकों (illegal foreign nationals) पर नकेल कसने के लिए सरकार ने बड़ा अभियान शुरू किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के निर्देशों के बाद श्रावस्ती में पुलिस और प्रशासन ने घर-घर सत्यापन अभियान तेज कर दिया है। सामाजिक सामंजस्य, आंतरिक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए यह कार्रवाई पूरे जिले में जारी है।

नेपाल सीमा के नजदीक होने की वजह से श्रावस्ती को संवेदनशील जिला माना जाता है। इसी को देखते हुए बॉर्डर पर निगरानी और चेकिंग बढ़ा दी गई है। पुलिस, प्रशासन, खुफिया विभाग और स्थानीय निकायों की संयुक्त टीमें संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान, दस्तावेजों की जांच, किरायेदारों का सत्यापन, और विदेशी नागरिकों के कागजों की पड़तालकर रही हैं।

अधिकारियों का कहना है कि बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे विदेशी नागरिकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियान को जिलेभर में प्राथमिकता से चलाया जा रहा है और रिपोर्ट रोजाना शासन को भेजी जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article