28 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

रक्षाबंधन पर मिलावटखोरी पर शिकंजा: एफएसडीए की छापेमारी, 9 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए

Must read

फर्रूखाबाद: आगामी रक्षाबंधन (Rakshabandhan) पर्व के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA raids) द्वारा सघन छापामार कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आदेश एवं जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशों के अनुपालन में की गई।

सहायक आयुक्त (खाद्य) अजीत कुमार के निर्देशन व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास सिंह, संजय कुमार सिंह, विनोद कुमार, अरुण कुमार मिश्र और बृज मोहन गुप्ता की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य प्रतिष्ठानों से कुल 9 नमूने संग्रहित किए। कार्यवाही के दौरान रेलवे रोड, शिवाजी मूर्ति के पास, कायमगंज स्थित हिमांशु गुप्ता की दुकान दुर्गा घेवर भंडार से घेवर, चीनी मिल रोड, कायमगंज स्थित राधेश्याम के प्रतिष्ठान से सूतफेनी व सेवइंया, रेलवे रोड, कायमगंज स्थित नीरज गुप्ता के प्रतिष्ठान से घेवर, मसेनी रोड, नेकपुर चौरासी स्थित ओम साईं स्वीट्स से पेड़ा, बेवर रोड, भोलेपुर स्थित जय माँ प्रोविजन स्टोर से देशी घी, नमस्ते इंडिया ब्रांड, सेवइंया व सोहनपापड़ी तथा बढ़पुर क्षेत्र स्थित मनीष के प्रतिष्ठान से सोहनपापड़ी के नमूने संग्रहित किए गए। ये सभी नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

जिनकी रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि रक्षाबंधन सहित अन्य त्योहारों पर जनता को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना प्राथमिकता में शामिल है, इसलिए मिलावटखोरी के खिलाफ ऐसी सघन कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article