आगरा: आगरा के पुलिस आयुक्त (CP) ने प्रेस वार्ता में पूरे वर्ष का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। रिपोर्ट में अपराध नियंत्रण, प्रभावी पैरवी, साइबर अपराध (Cyber crimes) पर कार्रवाई और यातायात अनुशासन जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों को रेखांकित किया गया।
- अवैध धर्मांतरण रैकेट का बड़ा खुलासा
- अवैध धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़
- 10 युवतियों का सुरक्षित रेस्क्यू
- 14 आरोपियों की गिरफ्तारी
- प्रभावी पैरवी से ऐतिहासिक सजाएं
- बीते एक वर्ष में 2478 मुकदमों में प्रभावी पैरवी
- 3646 अभियुक्तों को कोर्ट से सजा दिलाई गई
- संगठित व जघन्य अपराधों में गिरावट
- लूट, डकैती, हत्या और चोरी की घटनाओं में भारी कमी
- परिवार परामर्श केंद्र से राहत
- परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से घरेलू विवादों में समाधान,
- कई परिवारों को कानूनी व सामाजिक राहत,
- यातायात व सार्वजनिक अनुशासन पर कार्रवाई,
- 24,354 वाहनों के चालान, 727 वाहन सीज,
- 13,081 लोगों पर खुले में शराब पीने की कार्रवाई,
- मुठभेड़ और अपराधियों पर शिकंजा
- सालभर में 82 पुलिस–बदमाश मुठभेड़,
- 152 अपराधी गिरफ्तार, 96 अभियुक्त घायल,
- मुठभेड़ के बाद इलाज के दौरान 1 अभियुक्त की मौत हुई।
- साइबर अपराध पर भी कड़ा प्रहार
- कई साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा,
- डिजिटल ठगी पर रोक के लिए विशेष अभियान चला।
सीपी ने कहा कि यह उपलब्धियां टीमवर्क, तकनीक के बेहतर इस्तेमाल और जनता के सहयोग से संभव हुई हैं। आने वाले समय में अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा और साइबर अपराध पर और अधिक सख्ती जारी


