पुलिस और गौ-तस्कर के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामिया पप्पू गिरफ्तार

0
33

खोराबार क्षेत्र के मंदिर के पास हुई मुठभेड़ | तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद | आरोपी पर यूपी-बिहार में कई मुकदमे दर्ज

गोरखपुर।
जनपद के खोराबार थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामिया अपराधी पप्पू को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ स्थल से पुलिस को एक तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार, खोराबार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति मवेशियों की अवैध ढुलाई के इरादे से क्षेत्र में सक्रिय हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। जब पुलिस ने संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पप्पू नाम का तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पप्पू के खिलाफ उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों राज्यों में कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें पशु तस्करी, अवैध हथियार और आपराधिक धमकी के मामले शामिल हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
घायल आरोपी को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी नॉर्थ ने बताया कि फरार साथियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मुठभेड़ खोराबार थाना क्षेत्र के एक मंदिर के पास हुई, जहां सुबह के समय पुलिस ने नाकेबंदी की थी। मौके से बरामद तमंचा और कारतूस को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ में शामिल टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की है और यह भी कहा कि जिले में गौ-तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here