34 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

करंट लगने से गाय की मौत, झूलते तार दे रहे हादसों को न्योता

Must read

फर्रुखाबाद: शहर के मोहल्ला भूपत पट्टी में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर भारी पड़ गई। बीती रात हुई बारिश के बाद अजय कटियार के खेत में खड़े एक बिजली पोल में अचानक करंट दौड़ गया। दुर्भाग्यवश, इसकी चपेट में आकर एक गाय की मौके (Cow dies) पर ही दर्दनाक मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहल्ले में कई जगहों पर बिजली के तार काफी नीचे झूल रहे हैं, जो आए दिन खतरे का सबब बने हुए हैं।

हादसे के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है और लोग बच्चों व मवेशियों को बाहर निकालने से भी डर रहे हैं।सभासद राजन कटियार ने बताया कि उन्होंने इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार बिजली विभाग के एसडीओ को फोन किया, लेकिन उन्होंने एक बार भी फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।

इससे जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने मांग की है कि विभाग इस पर तुरंत संज्ञान ले और क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करे, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article