शासनादेश के बावजूद समायोजन न होने से कर्मचारियों में आक्रोश
फर्रुखाबाद। कोविड कर्मचारियों ने समायोजन आदेश आने के बावजूद नियुक्ति न मिलने पर गहरा आक्रोश जताया। इसी सिलसिले में कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल समायोजन कराने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि प्रमुख सचिव ने आदेश जारी किया था कि कोविड कर्मचारियों को किसी भी कार्यक्रम में एक माह के भीतर समायोजित किया जाए। लेकिन आदेश को तीन माह बीत जाने के बाद भी अब तक समायोजन नहीं किया गया है। जबकि अन्य जिलों में कर्मचारियों का समायोजन हो चुका है।
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि रिक्त पद होने के बावजूद उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। इस कारण वे करीब एक वर्ष से बेरोजगार घूम रहे हैं और मानसिक एवं आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं।
ज्ञापन में मांग की गई कि शासनादेश के अनुरूप कोविड कर्मचारियों को तत्काल कार्य पर वापस लाया जाए।
इस अवसर पर अंकित कुमार, शिव कुमार, विनय कुमार, रोहित, शाकिब अली, रामनरेश, शबनम समेत अनेक कर्मचारियों ने हस्ताक्षर किए।