25.9 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंग्लैंड की उच्चायुक्त लिंडी कैमरून की शिष्टाचार भेंट

Must read

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से आज England की उच्चायुक्त लिंडी कैमरून (High Commissioner Lindy Cameron) ने उनके सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग, लखनऊ पर शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में दोनों देशों के आपसी संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने, निवेश, शिक्षा, कौशल विकास और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने उच्चायुक्त को उत्तर प्रदेश की बदलती तस्वीर और तीव्र विकास यात्रा से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश का ‘ग्रोथ इंजन’ बन चुका है और यहां उद्योग, पर्यटन, शिक्षा व बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने इंग्लैंड की कंपनियों को प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार निवेशकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और सुरक्षा उपलब्ध कराएगी।

इंग्लैंड की उच्चायुक्त लिंडी कैमरून ने उत्तर प्रदेश की प्रगति की सराहना करते हुए कृषि-प्रसंस्करण, शिक्षा, कौशल विकास, स्वास्थ्य सेवाओं तथा तकनीकी क्षेत्र में सहयोग की संभावना जताई। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड और भारत के ऐतिहासिक संबंधों को नए आयाम देने के लिए उत्तर प्रदेश एक अहम केंद्र बन सकता है।

मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने छात्र-आदान-प्रदान, अनुसंधान, नवीकरणीय ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में भी मिलकर काम करने पर सहमति जताई। उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री को इंग्लैंड आने का न्योता भी दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंग्लैंड की उच्चायुक्त का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के अनुरूप ‘न्यू इंडिया’ और ‘न्यू उत्तर प्रदेश’ के निर्माण में वैश्विक सहयोग महत्वपूर्ण है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इंग्लैंड के साथ बढ़ते सहयोग से न केवल निवेश और रोजगार के नए अवसर बनेंगे, बल्कि दोनों देशों की संस्कृति और शिक्षा को भी नई दिशा मिलेगी। भेंट के अंत में मुख्यमंत्री ने उच्चायुक्त लिंडी कैमरून का आभार व्यक्त किया और उन्हें प्रदेश की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article