26 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

संभल हिंसा मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क को कोर्ट का समन, 8 अगस्त को पेश होने का आदेश

Must read

संभल: Sambhal जिले में हुई हिंसा के एक पुराने मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क (MP Ziaur Rahman Barq) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। चंदौसी स्थित संभल न्यायालय ने इस मामले में सुनवाई करते हुए सांसद बर्क समेत कुल 5 आरोपियों को समन जारी किया है, और उन्हें 8 अगस्त 2025 को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है।
यह मामला अब विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट में चलेगा, जिसमें जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध दर्ज मामलों की सुनवाई होती है।

सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर हिंसा भड़काने और भीड़ को उकसाने का आरोप है।जफर अली पर पहले ही जेल की सजा काट चुके हैं, वर्तमान में जमानत पर बाहर हैँ। अन्य तीनो आरोपियों कोर्ट ने इन्हें भी समन भेजा है। अदालत ने साफ किया है कि सभी आरोपियों को अगली सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से पेश होना अनिवार्य है।

अदालत ने यह भी संकेत दिया है कि अगर आरोपी पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा सकता है। यह मामला उस हिंसक घटना से जुड़ा है जिसमें संभल में तनावपूर्ण माहौल के बीच भीड़ ने प्रशासन और पुलिस पर पथराव किया था। मामले में नेताओं की भूमिका की जांच के बाद यह कानूनी कार्रवाई सामने आई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article