कमालगंज: थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे (road accident) ने एक परिवार को गहरे संकट में डाल दिया। फतेहगढ़ के तिर्वा कोठी सिविल लाइन निवासी रंजीत सिंह ने DCM के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित ने बताया कि 9 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे उसके पिता देवेंद्र सिंह और मां माला देवी बाइक से कन्नौज जिले के टूसावरी तिर्वा जा रहे थे। जैसे ही वे खुदागंज काली नदी के निकट पहुँचे, तभी गुरसहायगंज की ओर से तेज़ रफ्तार में आ रही एक डीसीएम ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें सीएचसी पहुँचाया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उन्हें लोहिया अस्पताल, फर्रुखाबाद रेफर किया गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को कानपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। परिजनों ने हादसे के लिए डीसीएम चालक को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।