40 C
Lucknow
Sunday, May 18, 2025

माफिया बने पार्षद, गुर्गों संग युवक पर हमला; कान का पर्दा फटा

Must read

रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र में पार्षद यश सिन्हा व उनके गुर्गो का आतंक इतना बढ़ गया है, कि इस गुर्गे में कानून का कोई डर ही नहीं है, पार्षद गुंडई कर रेत की तस्करी का सरगना बन बैठा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्षद यश सिन्हा अपनी पार्षदी रौब गौ वंशज की तस्करी करने वालों से गौ सेवक समिति के नाम से भी मारपीट कर जबरन वसूली की जाती है। पार्षद यश सिन्हा द्वारा औऱ उसके गुर्गों द्वारा बीते 30 अप्रैल को ग्राम लोढाझर भूपदेवपुर से घरघोड़ा में उसके एक रिश्तेदार ओमप्रकाश साहू के यहाँ वह युवक शादी समोराह में आया था युवक जगमोहन साहू रात में करीब सात बजे नवापारा चौक में खड़ा था तभी उक्त पार्षद अपने साथियों के साथ आया उनके हाथों में मोटर सायकिल की चैन ,डंडा ,कलच वायर था। पार्षद यश सिन्हा द्वारा मुझ पर जबरन आरोप लगाया कि तुम मेरी बहन को छेड़ रहे थे कहते हुए वह खुद और उसके साथीयो ने बेतहासा मारना शुरू कर दिया वे सभी लोग मुझे काफी देर तक घातक हथियार से हमला करते रहे।

इस हमले में जगमोहन साहू के एक कान का पर्दा फट गया। युवक के साथ इतना सब करने के बाद भी उनका अत्यचार नही रुका और वे लोग बाइक में हाथ को बांधकर सड़क पर घसीटते हुए शादी समोराह स्थल तक ले गए ओर शादी में शामिल लोगों को गाली गलौज करने लगे। उक्त के साथ पार्षद यश सिन्हा तथा उसके पालतू गुंडो की हैवानियत हद हो गई कि उन्होंने सिर के बाल को काट दिया।

इस नृशंस घटना में युवक जगमोहन की शारिरिक हालत इतनी खराब थी कि उनके रिश्तेदारो ने घरघोड़ा थाने डर से नहीं ले जाने की बजाए उसे सीधा अस्पताल ले गए डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। जहां कई दिनों तक युवक इलाज अस्पताल में ही चलता रहा करीब एक सप्ताह बाद युवक की हालत में कुछ सुधार हुआ तो उसने 6 मई को पुलिस अधीक्षक को वारदात की जानकारी दी। पीड़ित युवक ने सीएम और गृहमंत्री को पत्र लिखकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article