मुंबई: देशभर में कोरोना वायरस एक बार फिर से धीरे-धीरे लोगो को डराने लगा है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी शनिवार को कोरोना (Corona) वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल एक जनवरी से अब तक राज्य में कुल 2,569 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं , जिसमे 41 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक महिला पहले से कुछ गंभीर बीमारियों से पीड़ित थी, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई। शनिवार को कोल्हापुर की 76 साल की महिला की कोरोना से मौत हुई है।
महाराष्ट्र में शनिवार को जिन 12 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उनमें पुणे से चार मरीज, मुंबई से दो मरीज, ठाणे जिला से दो मरीज, नागपुर से दो मरीज, कोल्हापुर से एक मरीज और गढ़चिरोली से एक मरीज हैं। 551 मरीज जून महीने में मिले और जुलाई के पहले पाँच दिनों में 15 नए मरीज सामने आए हैं। मुंबई में इस साल अब तक 1,007 मरीज मिल चुके हैं।
इस वायरस से संक्रमित लोगों के सुधार की करें तो राज्य में अब तक 2,466 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। यानी ज्यादातर मरीजों की हालत में सुधार हुआ है और वे घर लौट चुके हैं। इस साल अब तक महाराष्ट्र में 32,842 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, भीड़-भाड़ से बचें, साफ-सफाई का ध्यान रखें और बीमार महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।