लखनऊ: कोरोना (corona) से देश ने अभी छुटकारा नहीं पाया है, जब राहत की सांस लोग लेना शुरू किए तो एक बार फिर से कोरोना ने दुनिया में दस्तक दे दी। अभी तक तो देश विदेश से कोरोना की एंट्री की खबर सामने आ रही थी लेकिन यूपी में भी कोरोना ने एंट्री मार दी है। गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में कोरोना के मामले में मिलने की खबर के बाद अब राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कोरोना का मामला सामने आया है। लखनऊ में एक कोरोना का बुजुर्ग मरीज मिला है।
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ अलीगंज में मंगलवार को एक कोरोना का संक्रमित मरीज मिला है। करीब 10 दिन पहले धार्मिक यात्रा से लौटे बुजुर्ग की तबियत बिगड़ने पर उसके परिजनों ने पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया था। आज SGPGI लखनऊ में मंगलवार को मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ प्रदेश में कोविड संक्रमितों की संख्या 30 तक पहुंच गई है।
आपको बता दें कि देश में कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे है अब सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। सरकार कोविड के मामलों पर नजर रख रही है। आईसीएमआर ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है। नए कोविड वैरिएंट्स के संक्रमण सामान्यत: हल्के हैं। इस बीच देश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 1,009 हो गई है।