अमृतपुर: थाना क्षेत्र के गांव लीलापुर निवासी मालती देवी ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपने पति की मौत को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके पति थाना अमृतपुर (PS Amritpur) में प्राइवेट तौर पर मैस में खाना बनाने का कार्य करते थे। 11 जुलाई को वह रोज़ की तरह मैस का सामान लेने निकले थे। इसी दौरान हरसिंहपुर चौराहे (Harsinghpur crossing) पर फर्रुखाबाद की ओर से तेज़ गति और लापरवाही से आ रही एक डीसीएम ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
थाना अमृतपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मालती देवी की तहरीर पर अज्ञात डीसीएम चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस अब सीसीटीवी और चश्मदीदों के बयान के आधार पर वाहन व चालक की तलाश में जुटी है।