तहरीर के आधार पर पुलिस ने शुरू की जांच
मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी व्यक्ति ने अपनी पुत्री को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने तहरीर देकर बताया कि बीती रात उसकी पुत्री शंकर बारात देखने गई थी। इस दौरान गाँव का ही विशेष धर्म का एक युवक अपने दो साथियों के साथ उसकी पुत्री से बातचीत (Conversation) कर रहा था। प्रार्थी का कहना है कि युवक पिछले कई दिनों से उसकी पुत्री से लगातार संपर्क में है और उसे धर्म परिवर्तन (convert religion) के लिए उकसाने की साज़िश रची जा रही है। मामले की जानकारी मिलने पर परिजनों ने आपत्ति जताई और थाना कोतवाली में तहरीर दी।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।