26.9 C
Lucknow
Sunday, October 5, 2025

हनुमान चालीसा पाठ पर विवाद गहराया , मंदिर पहुंचे हिंदू संगठनों ने किया सामूहिक पाठ,

Must read

वाराणसी: धार्मिक नगरी काशी में हनुमान चालीसा पाठ (Hanuman Chalisa) को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मुस्लिम समुदाय द्वारा आपत्ति जताने और पुलिस द्वारा 2 लोगों की गिरफ्तारी के बाद माहौल और गरमा गया। इसके जवाब में शनिवार को हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता मंदिर पहुंचे और वहां सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ कर उद्घोष किए।

सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले स्थानीय मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा था जिस पर मुस्लिम समुदाय ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई और पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन यह गिरफ्तारी हिंदू संगठनों को नागवार गुजरी और उन्होंने शनिवार को शक्ति प्रदर्शन करते हुए मंदिर पहुंचकर जोरदार तरीके से हनुमान चालीसा का पाठ किया।

हिंदू संगठनों ने स्पष्ट कहा कि काशी में हनुमान चालीसा पाठ पर कोई रोक नहीं लगाई जा सकती। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी ने धार्मिक परंपरा में दखल देने की कोशिश की, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन ने दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पूरे मामले पर पुलिस की कड़ी निगरानी है और एहतियातन कई जगहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वाराणसी जैसी धार्मिक नगरी में यह विवाद अब धार्मिक और राजनीतिक रंग लेने लगा है। लोगों का कहना है कि यहां परंपराओं और धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करना किसी भी सूरत में ठीक नहीं है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article