लखनऊ: आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ठेकेदार (Contractor) आज़ाद सिंह को लखनऊ के आशियाना इलाके से गिरफ्तार (arrested) किया है। ठेकेदार पर गाजीपुर जिले में सरकारी धन के गबन का गंभीर आरोप है। जानकारी के अनुसार, वर्ष 2012-13 के दौरान गाजीपुर जनपद के भदौरा ब्लॉक के पांच स्थलों पर विकास कार्यों को अंजाम दिया जाना था। इसके लिए करोड़ों रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई थी।
लेकिन जांच में सामने आया कि कार्यदायी संस्था के अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों ने मिलकर इन कार्यों को न तो निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरा किया और न ही गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया। इस अनियमितता और लापरवाही के चलते सरकार को लगभग 7 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ। मामले की शिकायत के बाद EOW ने जांच शुरू की थी।
आरोपी ठेकेदार आज़ाद सिंह को EOW टीम ने लखनऊ से दबोच लिया। उसके खिलाफ धोखाधड़ी और गबन की धाराओं में केस दर्ज है। आगे की जांच में अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका भी खंगाली जाएगी। EOW अधिकारियों का कहना है कि गबन में शामिल अन्य जिम्मेदार लोगों पर भी जल्द कार्रवाई होगी।