28.2 C
Lucknow
Wednesday, September 24, 2025

एचटी लाइन खोलते समय करंट से संविदा कर्मी की मौत, गांव में बवाल

Must read

परिजनों ने शव उठाने से किया इंकार, पुलिस से तीखी झड़प, लाइनमैन हिरासत में

फर्रुखाबाद/नवाबगंज: थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव मिलिकिया में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना में एचटी लाइन खोलते समय करंट (electric shock) की चपेट में आकर एक युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव मिलिकिया निवासी कलक्टर सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया, परिजनों और ग्रामीणों ने लाइनमैन अनिल कुमार दीक्षित को पकड़ लिया और जमकर हंगामा किया। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन परिजन उच्चाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे और शव को उठाने से इनकार कर दिया।

गांव पहाड़पुर निवासी पप्पू के खेत में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ को कटवाने के लिए गांव मिलिकिया निवासी कलक्टर सिंह से बातचीत की गई थी। पेड़ के बीच से गांव के ही निर्जेश कुमार गंगवार के नलकूप को जा रही एचटी लाइन गुजर रही थी। पेड़ खरीदने वाले युवक ने लाइन को कुछ देर के लिए हटवाने के उद्देश्य से नगर के मोहल्ला बरतल निवासी संविदा कर्मी अनिल कुमार दीक्षित से संपर्क किया, जो अपने साथी के साथ रविवार सुबह 11:30 बजे गांव पहुंचा।

बताया गया कि अनिल कुमार दीक्षित ने लाइनमैन राजीव कुमार से शटडाउन लेने की बात कही और कलक्टर सिंह को ट्रांसफार्मर की लाइन खोलने के लिए कहा। जैसे ही कलक्टर सिंह ट्रांसफार्मर पर चढ़कर एचटी लाइन खोलने लगे, तभी करंट लग गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी नीतू देवी सहित परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस को शव उठाने से परिजनों ने रोक दिया। थानाध्यक्ष अवध नारायण पांडेय, एसएसआई रामसिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और समझाने का प्रयास किया। नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार राजपूत, लेखपाल वीना देवी, नरेश कुमार और लालू यादव ने भी परिजनों को समझाने की कोशिश की।

लेकिन परिजन उच्चाधिकारी को बुलाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान पुलिस और परिजनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस जब लाइनमैन अनिल दीक्षित को थाने ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने रास्ता रोक लिया। बाद में पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने लाई। पुलिस जब शव ले जाने के लिए ट्रैक्टर मंगवाकर आई तो गांव की महिलाओं ने चालक को गाली-गलौज कर भगा दिया। बाद में दोबारा ट्रैक्टर मंगवाकर करीब 7 घंटे बाद शव को गांव से भिजवाया गया।

मृतक कलक्टर सिंह के तीन बेटे हिमांशु (10), दीपक (8), अंशुल (6) और एक बेटी परी (3) है। वह अपने भाइयों बालिस्टर सिंह, सोनू, भगवानदीन उर्फ नन्हे और बहन गुड्डी में दूसरे नंबर पर थे। मृतक के भाई सोनू ने लाइनमैन समेत तीन लोगों के खिलाफ नवाबगंज थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article