17.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

शाहजहांपुर में डबल लेन रामगंगा पुल का निर्माण: 24 महीने में होगा कार्य संपन्न

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी को सुधारने के उद्देश्य से योगी सरकार ने शाहजहांपुर जिले के कोलाघाट तहसील में रामगंगा और बैगुल नदियों पर एक नए डबल लेन पुल (Ramganga Bridge) के निर्माण की योजना तैयार की है। इस परियोजना के तहत 137.02 करोड़ रुपये की लागत से 1802.14 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण होगा, जिसमें 200 मीटर के दो कनेक्टिंग रोड भी शामिल होंगे। इस परियोजना का कार्यान्वयन उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।

स्थानीय कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा

यह नया पुल पुराने पुल के समीप ही बनाया जाएगा, जो जलालाबाद-शमशाबाद-मोहम्मदाबाद-सौरिख-बिधूना मार्ग की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा। इस पुल के निर्माण से स्टेट हाइवे 163 पर यातायात में सुगमता आएगी और शाहजहांपुर क्षेत्र की कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा।

सुरक्षा और संरचना के साथ जुड़े कार्य

प्रस्तावित पुल को उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा तैयार की गई योजना के तहत 24 महीनों में पूरा किया जाएगा। पुल निर्माण में सुरक्षा मानकों का भी विशेष ध्यान रखा गया है, जिसमें कुल 2,202.14 मीटर क्षेत्र में निर्माण और सुरक्षा से जुड़े कार्यों को पूर्ण किया जाएगा।

देवरिया में केरवनिया घाट पर नए पुल का निर्माण भी होगा

इसके साथ ही, देवरिया के भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र में केरवनिया घाट पर खनुआ नदी पर एक अन्य डबल लेन पुल के निर्माण की प्रक्रिया भी तेजी से शुरू की जा रही है। यह पुल भी कनेक्टिंग रोड और सुरक्षा कार्यों के साथ बनेगा, जिससे स्थानीय लोगों को यातायात में बेहतर सुविधा मिलेगी।

योगी सरकार के इस प्रयास से प्रदेश की कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा और यातायात में सुधार होने से स्थानीय लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article