29.7 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

बरेली बवाल की आड़ में पड़ोसी को फंसाने की साजिश, आरोपी गिरफ्तार

Must read

मुरादाबाद: Bareilly में बवाल की आड़ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव में रहने वाले यूट्यूबर सरवर आलम उर्फ इदरीसी ने अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए उसके मकान की दीवार पर “आई लव मोहम्मद” लिखे पोस्टर चस्पा कर दिए। जब मकान स्वामी तालिब ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज की, मारपीट की और समाज से बहिष्कार कराने की धमकी दी।

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित तालिब ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे सरवर ने बिना अनुमति उसके घर की दीवार पर पोस्टर चिपका दिया था, जिस पर आरोपी का फोटो भी लगा था।

पुलिस पूछताछ में सरवर आलम ने कबूल किया कि उसने पड़ोसी को फंसाने की नीयत से पोस्टर चस्पा किए थे। इतना ही नहीं, उसने इस दौरान फोटो और वीडियो भी बनाए जिन्हें बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। उन्होंने साफ कहा कि यदि कोई व्यक्ति इस तरह पोस्टर लगाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article