26.6 C
Lucknow
Wednesday, October 8, 2025

व्हाट्सएप नंबर हैक कर युवक को बदनाम करने की साजिश

Must read

फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज (Police Station Kamalganj) क्षेत्र के गाँव राजेपुर सराय मेदा निवासी अरमान पुत्र यार मोहम्मद ने साइबर थाना फर्रुखाबाद में तहरीर देकर बड़ा आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका WhatsApp नंबर 9839629427 हैक कर लिया और उसके जरिए विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों में अश्लील फोटो प्रसारित कर उसकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।

पीड़ित अरमान ने बताया कि यह घटना 8 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 1:30 बजे की है। अचानक उसका व्हाट्सएप अकाउंट काम करना बंद हो गया और कुछ ही देर बाद उसके परिचितों से फोन आने लगे कि उसके नंबर से अश्लील सामग्री भेजी जा रही है। अरमान ने कहा कि यह किसी की सोची-समझी साजिश है जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाई जा सके।

उन्होंने इस मामले में साइबर थाना प्रभारी से त्वरित जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अरमान ने यह भी आशंका जताई है कि इस घटना के पीछे कोई व्यक्तिगत दुश्मनी या ब्लैकमेलिंग की साजिश हो सकती है। इस संबंध में साइबर थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article