- बैठक में बोले कांग्रेस नेता – शिक्षा व्यवस्था पर सीधा हमला है यह निर्णय
फर्रुखाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक और जूनियर स्तर के लगभग 5000 स्कूलों के आपसी संबंध्दीकरण (मर्जर) के निर्णय का विरोध करते हुए फर्रुखाबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को एक विरोध बैठक आयोजित की। यह बैठक नगला दीना स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला देवी ने की।
बैठक में शहर प्रभारी प्रो. यशपाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह कदम न सिर्फ ग्रामीण शिक्षा प्रणाली को कमजोर करेगा बल्कि शिक्षा के अधिकार और छोटे बच्चों की पहुंच से स्कूलों को दूर करेगा।
कांग्रेसजनों ने इस निर्णय को शिक्षा विरोधी और गरीब विरोधी बताते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मर्जर की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने की मांग की गई।
इस मौके पर मौजूद प्रमुख नेताओं में –
प्रो. यशपाल (शहर प्रभारी)
मृत्युंजय शर्मा (पूर्व जिला अध्यक्ष)
पुन्नी शुक्ला (जिला उपाध्यक्ष)
अंकुर मिश्रा (शहर अध्यक्ष)
आसिफ भाई और शिवाशीष तिवारी (जिला महासचिव)
हिलाल शफीकी (प्रदेश सचिव, सोशल मीडिया विभाग)
अनुपमा शर्मा (महिला जिला अध्यक्ष)
वसीउर्रहमान, वरुण त्रिपाठी (प्रवक्ता),
संजू अग्निहोत्री (मोहम्दाबाद ब्लॉक अध्यक्ष),
खालिद उस्मानी (अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष),
कैलाश यादव, धर्मेंद्र शाक्य, मनोज कुमार,
जीशान, यामीन, फिरोज आलम, सलीम खान आदि शामिल रहे।
कांग्रेसजनों ने ऐलान किया कि यदि सरकार ने इस जनविरोधी निर्णय को वापस नहीं लिया, तो वृहद आंदोलन शुरू किया जाएगा।