लखनऊ: शहर भर में गर्मी अपने तपन से लोगो को जला तो रहा ही है लेकिन बिजली भी अपने अँधेरे से गर्मी को और बढ़ा रही है। वही यूपी में बिजली कटौती का मुद्दा गरमाता जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रो में 24 घंटे में केवल 3 घंटे बिजली की सप्लाई (supplying electricity) मिलने को लेकर कांग्रेस (Congress) ने योगी सरकार (Yogi government) को घेर लिया है। राज्य की जनता बिजली कटौती से परेशान और विद्युत व्यवस्था बदहाल है, लेकिन भाजपा सरकार सिर्फ विद्युत आपूर्ति के दावे कर रही है असल में कुछ नहीं दिखा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा, योगी सरकार के राज्य में भयंकर बिजली कटौती की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो का कहना है कि, 24 घंटे में सिर्फ 3 घंटे बिजली मिल रही है, राज्य की जनता बिजली कटौती और बदहाल विद्युत व्यवस्था से परेशान है, लेकिन भाजपा सरकार सिर्फ मंचों से विद्युत आपूर्ति के दावे कर रही है।
इसके आगे उन्होंने कहा, योगी सरकार ने पिछले 10 सालों में न तो कोई नया विद्युत उत्पादन प्लांट लगाया, न ही विद्युत सप्लाई व्यवस्था की। उल्टा ही राज्य के लोगों की नौकरियां और भविष्य को दांव रखकर विद्युत विभाग को निजीकरण में लाने की कोशिश में लगे हुए है। निजीकरण से सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाना चाह रही है। जनता बीजेपी सरकार से पीड़ित और आजिज हो चुकी है। उन्होंने कहा, 2027 में इसका हिसाब किताब करेगी भाजपा का सफाया करके।