फर्रुखाबाद। जिला एवं शहर कांग्रेस ने अलग-अलग धरना प्रदर्शन करके किसानों की मांगों को लेकर संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंप शहर कांग्रेस कमेटी ने शहर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा के नेतृत्व में मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करके नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया वहीं जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी के नेतृत्व में तहसील पर धरना प्रदर्शन किया गया तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया।
दिये गये ज्ञापन में कहा गया कि फसल के लिए यूरिया खाद और सिंचाई के लिए पानी की अत्यंत आवश्यकता है। भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली एवं उनकी आय को दुगुनी करने का वादा किया था किन्तु वह वादा आज पूरी तरह खोखला साबित हुआ है। वास्तविकता तो यह है कि प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार किसानों को मुफ्त बिजली देना तो दूर बिजली आपूर्ति की कमी के चलते उन्हें सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है और खाद के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
किसान यूरिया और सिंचाई के लिए त्राहि-त्राहि कर रहा है और यूरिया खाद के लिए किसान सहकारी समितियों व निजी दुकानों पर कालाबाजारी के चलते इस उमस भरी गर्मी में दिन-दिन भर लाइन लगाकर औने पौने बढ़े दामों पर खरीदने के लिए विवश है।
कहां गया कि प्रदेश का अन्नदाता किसानखुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है और भाजपा की दोहरी नीति के चलते अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इस दौरान जिला व नगर के पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ भागीदारी की।