जोन प्रभारी विवेक बंसल और पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद की उपस्थिति में ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न
मोहम्मदाबाद: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मोहम्मदाबाद (Block Congress Committee Mohammadabad) की बैठक 1 अगस्त को भारतीय विद्यालय परिसर में आयोजित हुई। बैठक में संगठन सर्जन अभियान के तहत Congress को मजबूत करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर कांग्रेस के जोन प्रभारी व पूर्व विधायक विवेक बंसल, पूर्व राष्ट्रीय सचिव व विधायक लुईस खुर्शीद, जिला कोर्डिनेटर प्रकाश प्रधान, फ्रन्टल कोर्डिनेटर मनीष द्विवेदी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रीमती शकुंतला देवी ने की। इसमें पूर्व जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कैलाश यादव, शहर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा, युवा जिलासंयोजक अम्बार अली, महिला जिलाध्यक्ष अनुपमा शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष संजू अग्निहोत्री, अशोक गोयल, डॉ. आदर्श मिश्रा सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करने, युवाओं और महिलाओं को जोड़ने, सामाजिक मुद्दों पर संघर्ष करने की अपील की। कार्यक्रम में पूरी मोहम्मदाबाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को सम्मानित भी किया गया।