फर्रुखाबाद: जिला कांग्रेस कार्यालय नगला दीना फतेहगढ़ (District Congress Office, Nagla Dina, Fatehgarh) में श्रीमती शकुंतला देवी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी (late Rajiv Gandhi) की जयंती मनाई गई और उनके विचारों पर चर्चा की गयी। इस के उपरांत लोहिया हॉस्पिटल में मरीजों को फल वितरण किए गए ।
इस मौके पर पुन्नी शुक्ला उपाध्यक्ष,मोबीन अंसारी उपाध्यक्ष,वसीउर्रहमान उपाध्यक्ष,आसिफ भाई महा सचिव,मुजीब खान सचिव, वरुण त्रिपाठी प्रवक्ता,हिलाल शफीकी प्रदेश सचिव सोशल मीडिया विभाग,अम्मार अली यूथ जिला अध्यक्ष,धर्मेंद्र शाक्य नवाब गंज ब्लॉक अध्यक्ष,खालिद उस्मानी अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष,मनोज कुमार जिला सचिव सोशल मीडिया,तारिक बशीर,ताज खान,इलियास खान,सलमान अली,आदि मौजूद रहे।