नई दिल्ली। कथित मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) घोटाला मामले को लेकर आरोपों में घिरे सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री पद से हटाये जाने की अटकलें तेज हो गयी हैं। खबरें हैं कि कांग्रेस आलाकमान राज्य में नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी में है। जिसके लिए पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) का नाम भी सामने आ रहा है। हालांकि, कांग्रेस ने इस मामले में आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा है।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ लगे आरोपों को लेकर कर्नाटक में विपक्ष की तरफ से भी सीएम को बदलने का दबाव बनाया जा रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कांग्रेस आलाकमान कर्नाटक में मतभेद से बचने के लिए सभी की सहमति से नए उम्मीदवार को चुनने की तैयारी में है।
रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धारमैया की जगह डी शिवकुमार का नाम सबसे आगे चल रहा है। इधर, पार्टी आलाकमान पिछड़ा वर्ग को साधने के लिए पिछड़े वर्ग के ही उम्मीदवार को पद देने की संभावनाएं तलाश रहा है। जिसमें एक समूह पीडब्ल्यूडी मंत्री सतीश जरकिहोली के समर्थन में खड़ा है।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के भी जरकिहोली परिवार से करीबी संबंध हैं। अगर पार्टी सिद्धारमैया की सहमति लेती है, तो जरकिहोली उनकी पसंद हो सकते हैं। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि सिद्धारमैया की जगह कमान उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को सौंपी जाए या किसी पिछड़े वर्ग के नेता को मुख्यमंत्री बनाया जाए। इसके अलावा, पार्टी नेताओं का एक समूह मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के नाम को आगे बढ़ा रहा है। फिलहाल, पार्टी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।