भारत-पाक संघर्ष के शहीदों और नागरिकों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
फर्रुखाबाद: जिला एवं नगर कांग्रेस कमेटी (congress committee) ने टाउन हॉल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष भारत-पाक युद्ध (Indo-Pak War) में शहीद हुए जवानों और जान गंवाने वाले नागरिकों की याद में “एक दीपक शहीदों के नाम” कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने दीप जलाकर राष्ट्र के लिए बलिदान देने वालों को नमन किया।
कार्यक्रम में कांग्रेस की जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी, नगर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा, पूर्व नगर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला, शिवाषीष तिवारी, वरुण त्रिपाठी और अरुण अग्निहोत्री समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।