कांग्रेस नेता सीपी राय का बयान, बोले – RSS ने गांधी और शास्त्री को नहीं किया याद, आज भी 1948 वाली सोच पर कायम

0
22

लखनऊ राजनीति में शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी राय के बयान से हलचल मच गई। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोलते हुए कहा कि महात्मा गांधी इस देश के आदर्श हैं और सबके राष्ट्रपिता हैं, लेकिन RSS ने गांधी जयंती नहीं मनाई और न ही लाल बहादुर शास्त्री को याद किया।
सीपी राय ने आरोप लगाया कि गांधी जी ने इस देश को सत्य और अहिंसा का संदेश दिया, लेकिन RSS उस विचारधारा से हमेशा दूर रहा है। राय ने कहा कि संघ आज भी उसी राह पर चल रहा है, जिस राह पर वह 1948 में चला था। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें याद कर रहा था, तब RSS खामोश रहा। यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है।
कांग्रेस नेता के इस बयान से बीजेपी और RSS पर सीधा निशाना साधा गया है। राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि सीपी राय का यह बयान आने वाले समय में एक बड़ी बहस को जन्म देगा, क्योंकि गांधी और शास्त्री दोनों ही नेताओं को लेकर देश की जनता में गहरी श्रद्धा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here