फर्रुखाबाद: शहर कांग्रेस कमेटी कैंप कार्यालय (Congress Committee Camp Office) नाला शिमत शुमाल में शहर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा एडवोकेट ने बैठक का आयोजन किया जिसमें शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गण एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और संगठन सृजन एवं विस्तार पर चर्चा की ।
बैठक में शहर की समस्याओं के निराकरण के संबंध में सभी ने सुझाव रखे। बैठक में आगामी स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के बारे में वार्ता की गई। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद जी के निजी सहायक अनिल मिश्रा जी , शहर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश सारस्वत जी , कोषाध्यक्ष विनोद वर्मा जी , उपाध्यक्ष एडवोकेट वीरेंद्र मिश्रा जी, उपाध्यक्ष अतीक सलमानी जी, उपाध्यक्ष अशोक राठौरजी, उपाध्यक्ष बाबू खान जी , तन्मय मिश्रा अध्यक्ष शहर खेलकूद प्रकोष्ठ, महासचिव मो नजर जी, महासचिव संजीव शर्माजी, महासचिव सलीम खानजी,महासचिव कन्हैया बॉथम जी ,सचिव मो मुकीम, सचिव शब्बू जी , कार्यालय सचिव नितिन कुमार,सईद भाई, वात्सल्य मिश्राजी,नसरुद्दीन आदि उपस्थित रहे।