“अनुच्छेद 341 के जरिए दलित मुसलमानों से हुआ अन्याय”
मोदी सरकार के आयोग गठन का किया स्वागत
जनता तय करे असली दोषी कौनः वसीम राईन
बाराबंकी: आल इंडिया पसमान्दा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन (Wasim Rain) ने कांग्रेस (Congress) पर धर्मांतरण को लेकर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “1950 में अनुच्छेद 341 के तहत कांग्रेस ने दलित मुसलमानों और ईसाइयों को आरक्षण से वंचित कर दिया। बाद में सिख और बौद्ध तो शामिल हुए, लेकिन इन तबकों को आज भी अधिकार नहीं मिले।”
राईन ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के लिए दलित मुसलमानों को प्रलोभन देकर हिंदू धर्म अपनाने पर मजबूर किया। उन्होंने सवाल उठाया कि “क्या यह धर्मांतरण का सरकारी सौदा नहीं था?” वसीम राईन ने मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 341 की समीक्षा के लिए गठित आयोग का स्वागत किया और कहा कि “यह पहली बार है जब किसी सरकार ने दलित मुसलमानों और ईसाइयों के अधिकारों की ईमानदारी से बात की है।”