2.89 करोड़ कटे वोटों का सत्यापन करेगी कांग्रेस, गांव-गांव पहुंचेगी टीम
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) के तहत बड़ी संख्या में कटे वोटों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) ने कड़ा रुख अपनाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर पार्टी ने जिलेवार निगरानी समितियां गठित कर दी हैं, जो कटे हुए मतदाताओं के नामों का स्थलीय सत्यापन करेंगी।
कांग्रेस का दावा है कि SIR प्रक्रिया के दौरान करीब 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। पार्टी इन सभी कटे वोटों की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच करेगी। इसके लिए कांग्रेस की टीमें गांव-गांव और शहर-शहर जाकर मतदाताओं से सीधे संपर्क करेंगी। पार्टी द्वारा गठित टीमें कटे हुए नामों की सूची साथ लेकर संबंधित क्षेत्रों में जाएंगी और मौके पर यह सत्यापित करेंगी कि वोट किस आधार पर हटाया गया।
- यदि मतदाता जीवित है
- स्थायी निवासी है
- और सभी पात्रता मानदंड पूरे करता है
- तो उसका पूरा विवरण दर्ज किया जाएगा।
कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि जिन मतदाताओं के नाम गलत या मनमाने ढंग से हटाए गए हैं, उनका पूरा डाटा संकलित किया जाएगा। यह डाटा आगे चुनाव आयोग और संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
- प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने निर्देश दिए हैं कि
- जिला स्तर,
- शहर स्तर,
- और ब्लॉक स्तर पर गठित टीमें लगातार फील्ड में सक्रिय रहें। हर टीम को एक-एक मतदाता का सत्यापन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि कोई भी योग्य मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रह जाए। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह अभियान केवल पार्टी हित का नहीं, बल्कि लोकतंत्र और मताधिकार की रक्षा का सवाल है। पार्टी ने साफ किया है कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुल मिलाकर, SIR के तहत कटे वोटों को लेकर कांग्रेस की यह सक्रियता आने वाले समय में प्रदेश की राजनीति और चुनावी प्रक्रिया में बड़ा मुद्दा बन सकती है।


