28 C
Lucknow
Tuesday, October 7, 2025

चुनाव आयोग पर कांग्रेस का हमला, जयराम रमेश बोले – बिहार में गैर-नागरिकों की संख्या बताने की हिम्मत नहीं आयोग में

Must read

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने एक बार फिर चुनाव आयोग (Election Commission) पर तीखा हमला बोला है। पार्टी महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने मंगलवार को आरोप लगाया कि आयोग मतदाता सूची से गैर-नागरिकों को हटाने की प्रक्रिया पर पारदर्शिता नहीं बरत रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत कितने गैर-नागरिकों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए, यह जानकारी देने की हिम्मत चुनाव आयोग में नहीं है।

जयराम रमेश ने कहा कि अगर आयोग यह आंकड़ा सार्वजनिक करता, तो उसकी “पोल और भी ज्यादा खुल जाती”। उन्होंने बताया कि बिहार में एसआईआर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार से फिर सुनवाई शुरू हो रही है। इसी संदर्भ में जयराम रमेश ने एक अखबार में प्रकाशित लेख की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें एसआईआर प्रक्रिया की खामियों का विश्लेषण किया गया है।

उस विश्लेषण में दावा किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद बड़ी संख्या में मतदाताओं के अधिकार छिनने की आशंकाएं कुछ हद तक कम हुई हैं, लेकिन पूरी प्रक्रिया में सटीकता, समानता, पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर अभी भी कई सवाल बने हुए हैं।

विपक्षी दलों ने भी बिहार में चल रही इस प्रक्रिया का विरोध किया है। उनका कहना है कि चुनाव आयोग सत्तारूढ़ भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है। हालांकि आयोग ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा है कि किसी भी पात्र नागरिक को मतदाता सूची से बाहर नहीं किया जाएगा और किसी भी अपात्र व्यक्ति को सूची में शामिल नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। दो चरणों में मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article