गोंडा: लायंस भवन में आयोजित शोक सभा में लायंस क्लब गोंडा अवध (Lions Club Gonda Avadh) के दिवंगत कोषाध्यक्ष सुदेश मोहन श्रीवास्तव (Late Treasurer Sudesh Mohan Srivastava) को क्लब के सदस्य एवं पदाधिकारी द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
बता दें कि बीते सोमवार को लायन लायन सुदेश मोहन श्रीवास्तव का आकस्मिक निधन हो गया था। श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए क्लब के अध्यक्ष लाइन रमेश प्रताप सिंह ने कहा कि क्लब के लिए यह घटना अपूरणी छाती है जिसकी भरपाई होना असंभव है। क्लब के निदेशक लाइन दिलीप सिंह ने श्री श्रीवास्तव द्वारा किए गए सेवा कार्यों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।
लोकसभा में लायंस क्लब गोंडा अवध के लाइन सुनील लोटिया, अनिल अग्रवाल, आलोक सिंह, रमेश श्रीवास्तव, सुमित अग्रवाल, अखिलेश श्रीवास्तव, परमेश्वर नेमटिया, सचिन अग्रवाल, संजीव पांडे, प्रदीप भारती आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।