26 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

प्रतिबंधित पटाखे छुड़ाए जाने पर जताई चिंता, कार्रवाई की मांग

Must read

फर्रुखाबाद: लोकतंत्र सेनानी संगठन केअध्यक्ष चंद्रपाल वर्मा ने एक बैठक में कहा कि दीपावली शांति एवं समृद्धि का त्यौहार है लेकिन हर अराजक तत्व त्योहार को भी नहीं छोड़ते और नशा करके त्यौहार की रंगत को ही खराब कर देते हैं त्योहार के दो-चार दिन पहले से ही यह लोग बुजुर्गों की नींद हराम किए हुए हैं। मनमाने तरीके से पटाखे (firecrackers) छुड़ाना, शराब के नशे में गाली गलौज मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जाना इन लोगों की आदत बन चुकी है ऐसे में त्यौहार पर दिए लोग बुजुर्गों की नींद खराब किए हुए हैं।

संस्था के जटवाड़ा यदि जिला कार्यालय पर भी बैठक में संस्था के सदस्यों ने भागीदारी की संस्था के सदस्यों ने भागीदारी की। इस मौके पर कहा गया कि त्योहार वाले दिन विभिन्न तरीके के पटाखे छुड़ाए जाते हैं पटाखे की गैस मानव जीवन के लिए हानिकारक होती है जिसका तांडव दिल्ली में देखा जा चुका है। इन दोनों पाइप बम का चलना काम होता जा रहा है करवा चौथ के दिन से ही सुबह शाम 5:00 का प्रयोग क्षेत्र में लोग खुलेआम कर रहे हैं जबकि यह पाइप बम प्रतिबंधित है।

इन शरारती तत्वों को कहीं ना कहीं से सफेद पोशों का संरक्षण प्राप्त है ।इस कारण से इन्हें पुलिस का डर नहीं है और आम लोग भयभीत बने हुए हैं।शिकायत करने की कोई हिम्मत भी नहीं कर पता है ऐसे में पुलिस को चाहिए कि क्षेत्र में भ्रमण करें और प्रबंध पटाखे चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे। बैठक में पूर्व प्रधानाचार्य राम मुरारी शुक्ला,महेश चंद्र, जे डी राजपूत,शिव राम सिंह,पंकज शाक्य, गोपीनाथ मिश्रा, वेदराम पाल आदि ने विचार व्यक्त किए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article