33.4 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने की एसपी से शिकायत

Must read

ट्रस्ट प्रबंधकों पर मिलीभगत कर आय-व्यय छिपाने का आरोप

फर्रुखाबाद: सार्वजनिक ट्रस्ट की संपत्ति को क्षति पहुंचाने और मिलीभगत कर अनैतिक रूप से लाभ अर्जित करने के आरोप में एक शिकायत SP को सौंपी गई है। शिकायत में संपत्ति की सुरक्षा और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

फतेहगढ़ के ग्राम गंज निवासी आलोक कुमार गुप्ता पुत्र सुरेश चंद्र गुप्ता ने दिए गए पत्र में कहा है कि उनके दादा ने ट्रस्ट केसरीलाल ठाकुरद्वारा श्रीरामचंद्र जी महाराज के नाम से ट्रस्ट का गठन किया था। इससे संबंधित धर्मशाला और ठाकुरद्वारा परिसर में कई दुकानें भी हैं, जिनसे आय होती है।

आरोप है कि ट्रस्ट के तत्कालीन प्रबंधक, ट्रस्टी और कोषाध्यक्ष राधेश्याम चौरसिया मिलीभगत कर ट्रस्ट की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वे न तो आय-व्यय का लेखा-जोखा देते हैं और न ही ब्योरे का सत्यापन कराया जा रहा है। इससे ट्रस्ट की संपत्ति पर भारी क्षति की आशंका जताई जा रही है। शिकायतकर्ता ने एसपी से मांग की है कि मामले की जांच कर दोषियों पर मुकदमा दर्ज कराया जाए ताकि सार्वजनिक संपत्ति सुरक्षित रह सके और पारदर्शिता बनी रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article