शमशाबाद: नगर पंचायत क्षेत्र के थाना चौराहे के पास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community health center) पर गुरुवार सुबह चोरी की घटना ने मरीजों और उनके परिजनों में हड़कंप मचा दिया। मोहल्ला क़ाज़ी टोला निवासी महिला जहांरा बेगम, बिजली का बिल जमा करने के लिए घर से 4500 रुपये लेकर आई थीं। उन्होंने डॉक्टर अलीम को दिखाने के बाद जब ओपीडी कक्ष से दवा ली और जेब में हाथ डाला तो रुपये गायब मिले।अचानक रुपये चोरी (stolen) होने की जानकारी मिलते ही महिला फुट-फुटकर रोने लगीं।
शोर सुनकर मोहल्ले के एक दर्जन लोग स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए और वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वास्थ्य केंद्र के बरामदे में लगे कैमरे खंगाले, लेकिन फुटेज में कोई सुराग नहीं मिला। जांच के बाद पुलिस मौके से लौट गई।मौजूद लोगों का आरोप है कि ओपीडी कक्ष में बिना एप्रन कर्मचारियों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे मरीजों को परेशानी होती है और बाहर के लोग आसानी से अंदर घुसकर चोरी कर जाते हैं।
महिला जहांरा बेगम ने बताया कि उनके पास बिजली का बिल जमा करने के लिए रखे रुपये थे, जिन्हें दवा लेने के दौरान चोरों ने नकाब की जेब से उड़ा लिया।इस मामले में प्रभारी कस्बा इंचार्ज वीर सिंह ने बताया कि महिला की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है और न ही थाने पर महिला पहुंची है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।