फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट परिसर से मंगलवार जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान का विधिवत शुभारंभ किया।
उन्होंने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे जनपद में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, नगरपालिका ईओ, एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
रैली के माध्यम से आमजन को स्वच्छता, टीकाकरण, मच्छर जनित रोगों की रोकथाम व व्यक्तिगत सफाई के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अभियान को सफल बनाने हेतु आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। अभियान के तहत घर-घर दस्तक देकर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी देने और बीमारियों से बचाव के उपाय बताने का लक्ष्य रखा गया है।