फायरिंग और पिटाई के बाद पुलिस पूछताछ में सामने आई सच्चाई
कंपिल (फर्रुखाबाद): रविवार रात Kampil Nagar के मोहल्ला पट्टी मदारी में उस समय अफरातफरी मच गई, जब खेतों में शौच के लिए गए तीन युवकों को ग्रामीणों ने चोर समझ लिया। ग्रामीणों (Villagers) ने पहले तो युवकों को घेर कर firing कर दी, फिर दो युवकों को पकड़कर जमकर लाठी-डंडों से पीटा। तीसरा युवक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को ग्रामीणों से छुड़ाया और थाने ले जाकर पूछताछ की। हालांकि, देर रात पुलिस ने दोनों युवकों को छोड़ दिया।
ग्रामीणों के मुताबिक, रविवार रात लगभग 10 बजे कुछ संदिग्ध युवक मोहल्ला पट्टी मदारी के पीछे खेतों में दिखाई दिए। शक होने पर ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान घबराकर युवकों ने हाथ ऊपर कर दिए। उनमें से एक युवक बाइक लेकर भाग निकला, जबकि दो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर घायल कर दिया।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि वे एटा जनपद के जैथरा क्षेत्र के निवासी हैं और अपने दोस्तों के साथ कंपिल अटैना घाट से जल भरने आए थे। कंपिल-सिवारा मार्ग पर बाइक खड़ी कर वे खेतों में शौच के लिए गए थे। तभी उन्हें ग्रामीणों ने चोर समझ लिया और हमला कर दिया।
ग्रामीणों में चोरों की आहट से कई अन्य मोहल्लों में भी दहशत फैल गई, जिसके चलते कई स्थानों पर फायरिंग की गई। पुलिस ने पूरी रात क्षेत्र में गश्त कर माहौल शांत करने की कोशिश की। इस संबंध में थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया कि पकड़े गए युवकों से पूछताछ के बाद कोई आपराधिक गतिविधि सामने नहीं आई, इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया।
”संपादकीय टिप्पणी: इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि बिना जांच-पड़ताल के किसी को संदेह के आधार पर हिंसा का शिकार बना देना कितना खतरनाक हो सकता है। जागरूकता और सतर्कता के साथ-साथ संयम और कानून पर भरोसा रखना भी जरूरी है।”