जिलाधिकारी ने दिया हिट एंड रन मामलों की विस्तृत जांच का निर्देश, अप्रैल में 24 लोगों की गई जान
फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) फतेहगढ़ (Fatehgarh) जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति व हिट एंड रन दुर्घटनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर अहम निर्णय लिए गए और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान एआरटीओ (प्रवर्तन) ने बताया कि शकुरुल्लाहपुर आरओबी अब सेतु निगम बांदा से हस्तांतरित होकर सेतु निगम फर्रुखाबाद इकाई के अंतर्गत आ गया है। साथ ही 108 और 102 एम्बुलेंस सेवाओं की प्रतिक्रिया समय (रिस्पॉन्स टाइम) में भी कमी आई है।
एआरटीओ ने यह भी बताया कि अप्रैल माह में जनपद में कुल 36 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 24 लोगों की मौत हुई। इस पर जिलाधिकारी ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मार्ग दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने तिर्वा कॉलोनी मार्ग पर स्थित क्षतिग्रस्त पुलिया को शीघ्र निर्माण कराने के लिए नगर पालिका को निर्देशित किया। साथ ही हिट एंड रन मामलों और सार्वजनिक परिवहन सेवाओं से हुई दुर्घटनाओं में मृतकों और घायलों की विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए, ताकि उन्हें नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जा सके। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), उपजिलाधिकारी सदर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।