– शुभम का करीबी विकास सिंह नरवे गिरफ्तार, STF की तलाश हुई खत्म
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोडिन कफ सिरप तस्करी के बड़े नेटवर्क पर पुलिस को अहम सफलता मिली है। इस मामले में शुभम का करीबी और नेटवर्क का अहम कड़ी माने जा रहे विकास सिंह नरवे को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी सिद्धार्थनगर से की गई, जबकि कार्रवाई वाराणसी पुलिस द्वारा की गई।
तस्करी नेटवर्क का अहम कनेक्शन
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विकास सिंह नरवे वही शख्स है जिसने
शुभम को अमित टाटा से मिलवाया था, इसके बाद शुभम को आलोक सिंह से भी परिचय कराया
यानी विकास सिंह नरवे को कोडिन सिरप तस्करी नेटवर्क का लिंक मैन माना जा रहा है, जिसने अलग-अलग तस्करों को आपस में जोड़ा।
विकास सिंह नरवे का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा बताया जा रहा है। उसके खिलाफ आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी सहित कई जिलों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह लंबे समय से तस्करी और अवैध गतिविधियों में सक्रिय था।
इस बड़े तस्कर की गिरफ्तारी इसलिए भी अहम मानी जा रही है, क्योंकि स्पेशल टास्क फोर्स (STF) भी उसकी लगातार तलाश कर रही थी। कई मामलों में उसका नाम सामने आने के बाद उसे हाई-प्रोफाइल टारगेट के तौर पर चिन्हित किया गया था।
पूरे नेटवर्क पर शिकंजे की तैयारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विकास सिंह नरवे से पूछताछ के आधार पर कोडिन कफ सिरप की सप्लाई चेन, फाइनेंसिंग, अन्य तस्करों और ठिकानों
का खुलासा होने की संभावना है। आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़ी और गिरफ्तारियाँ भी हो सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here