फर्रुखाबाद।
जनपद फर्रुखाबाद के थाना कादरी गेट क्षेत्र स्थित सातनपुर आलू मंडी रोड पर शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कटियार कोल्ड के सामने स्थित एक कोचिंग सेंटर में भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में दो युवकों — आकाश सक्सेना और आकाश कश्यप की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 10 मासूम बच्चे घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल व अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।
धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के घरों और दुकानों के शीशे टूट गए और क्षेत्र में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आरती सिंह और जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। प्रारंभिक जांच में सेप्टिक टैंक के फटने से विस्फोट होने की बात सामने आई है।
हालांकि घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वॉड) को जांच के निर्देश दिए। देर शाम लखनऊ से एटीएस की टीम फर्रुखाबाद पहुँची और घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया। टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए और स्थानीय पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने बताया कि—
> “एटीएस टीम जांच में जुटी हुई है। फिलहाल जांच में सेप्टिक टैंक के अतिरिक्त किसी अन्य विस्फोटक पदार्थ की पुष्टि नहीं हुई है। सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।”
सीओ सिटी सहित स्थानीय पुलिस बल भी पूरी रात घटनास्थल पर डटा रहा। जिलेभर में प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है, वहीं लोगों से अफवाहें न फैलाने की अपील की गई है।
यह हादसा न केवल जिले बल्कि पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था और भवन निर्माण मानकों पर कई सवाल खड़े कर गया है। एटीएस की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही विस्फोट की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सकेगी।
कोचिंग सेंटर में विस्फोट मामले में सीएम योगी के आदेश पर एटीएस की टीम जाँच में जुटी
