31.5 C
Lucknow
Wednesday, October 8, 2025

सीओ करेंगे साइबर थानों का नियमित पर्यवेक्षण, यूपी पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने को तैयार

Must read

लखनऊ: साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रदेश में मुख्यालय और साइबर थानों (cyber police stations) के बीच समन्वय बढ़ाने के साथ विवेचनों का नियमित पर्यवेक्षण किया जाएगा। DGP Rajiv Krishna ने निर्देश दिया है कि हर जिले में एएसपी स्तर के अधिकारी को साइबर क्राइम का नोडल अधिकारी बनाया जाएगा और सीओ को साइबर थाने का पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।

सीओ नियमित रूप से साइबर थानों में दर्ज मुकदमों की विवेचना का पर्यवेक्षण करेंगे और जिले से मासिक कार्रवाई की रिपोर्ट साइबर क्राइम मुख्यालय को भेजी जाएगी। इसके साथ ही एडीजी जोन, पुलिस कमिश्नर, और आइजी/डीआइजी रेंज इस व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे। साइबर अपराधों पर नियंत्रण को प्राथमिकता में रखा गया है। नोडल अधिकारी साइबर क्राइम मुख्यालय के नियमित संपर्क में रहेंगे और जिले की साइबर सेल नोडल अधिकारी के अधीन काम करेगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article