यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। बढ़पुर स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अवनींद्र कुमार ने निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने कक्षा तीन और चार के बच्चों के साथ सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, और गणित पढ़ाने का काम किया। निरीक्षण में 145 पंजीकृत बच्चों में से 69 बच्चे उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान छात्रा निराली दीक्षित की नजर कमजोर पाई गई, जिसके बाद तुरंत एक टीम बुलाकर उसकी आंखों की जांच कराई गई।
शुक्रवार को सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार फिर से विद्यालय पहुंचे और छात्रा निराली दीक्षित को उसका चश्मा पहनाया। चश्मा पहनते ही छात्रा का चेहरा खुशी से खिल उठा। छात्रा ने बताया कि नजर कमजोर होने की वजह से वह सही से पढ़ाई नहीं कर पा रही थी, लेकिन अब चश्मा मिलने के बाद उसकी पढ़ाई आसान हो जाएगी।
सीएमओ ने यह भी बताया कि गुरुवार को निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने बच्चों की आंखों की जांच के आदेश दिए थे, और अब तुरंत चश्मा उपलब्ध कराकर छात्रा की मदद की गई है। साथ ही, उन्होंने स्टाफ को बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश भी दिए।