CMO का शर्मनाक बयान—“एक नवजात मर गया और सब मेरे पीछे पड़ गए, हज़ारों जिंदा हैं”

0
12

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और संवेदनहीनता का एक बड़ा मामला सामने आया है। जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. रश्मि वर्मा ने ऐसा बयान दिया है जिसने लोगों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुँचाई है।
दरअसल, जिले में एक अवैध रूप से संचालित प्राइवेट नर्सिंग होम में दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई। परिजनों ने हंगामा करते हुए स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। मीडिया ने जब इस मामले पर CMO से सवाल किए तो उनका अमानवीय और असंवेदनशील बयान सामने आया।
CMO रश्मि वर्मा ने कहा—
“एक नवजात मर गया और सब मेरे पीछे पड़ गए। हज़ारों जिंदा हैं। जाओ, कुछ लड्डू खाओ।”
इस बयान के बाद परिजनों समेत स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। लोगों ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी को बच्चों की मौत पर संवेदना व्यक्त करनी चाहिए थी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने बेहद गैरजिम्मेदाराना रवैया दिखाया।
गोंडा के इस नर्सिंग होम में बिना रजिस्ट्रेशन और मानक सुविधा के इलाज चल रहा था।
प्रसव के दौरान डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही से दो नवजातों की मौत हो गई।
घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन फरार हो गया।
घटना के बाद लोगों ने CMO के बयान को शर्मनाक बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय सामाजिक संगठनों और परिजनों ने कहा है कि ऐसे अधिकारी को स्वास्थ्य सेवाओं की जिम्मेदारी सौंपना जनता के साथ धोखा है।
विपक्षी दलों ने भी इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जब जिले का सबसे बड़ा स्वास्थ्य अधिकारी ही इतनी असंवेदनशीलता दिखा रहा है तो आम जनता का भला कैसे होगा।
फिलहाल, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इस पूरे प्रकरण पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन CMO का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here