– शहीदों को श्रद्धांजलि, परिजनों को किया नमन
लखनऊ। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में पराक्रम और शौर्य की अमर गाथा लिखी थी। मुख्यमंत्री ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को भी नमन किया और उनके बलिदान को देश का गौरव बताया।
सीएम योगी ने कहा,
“कारगिल युद्ध भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य, दृढ़ संकल्प और मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक है। इस विजय दिवस पर हम उन सभी वीर सपूतों को नमन करते हैं जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।”
मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि राज्य सरकार सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर है।
कार्यक्रम में सैन्य अधिकारियों, राज्य सरकार के मंत्रियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। सीएम योगी ने सैनिक कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि शहीद परिवारों को सभी सुविधाएं समयबद्ध और सम्मानपूर्वक उपलब्ध कराई जाएं।