वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर करीब 3 बजे अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान वे सर्किट हाउस में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 अगस्त को प्रस्तावित काशी आगमन की तैयारियों के मद्देनज़र बेहद अहम माना जा रहा है। सीएम योगी प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की स्थलीय समीक्षा और निरीक्षण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम में श्री काल भैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन भी शामिल है। श्रावण मास के पावन अवसर पर काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्थाओं का भी सीएम जायज़ा लेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री अधिकारियों से सड़क, सफाई, स्वास्थ्य, यातायात और बिजली आपूर्ति जैसी योजनाओं की स्थिति की जानकारी लेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। साथ ही प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए जा सकते हैं।
सीएम योगी का यह दौरा प्रशासनिक गतिविधियों के साथ-साथ धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी रखता है, जिससे काशीवासियों और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें।