32.7 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

कांवड़ यात्रा में महिलाओं की सुरक्षा का सीएम योगी ने रखा ध्यान, 10 हजार से अधिक महिला पुलिसकर्मियों की तैनात

Must read

लखनऊ: श्रावण मास के दौरान शिव भक्तों की पवित्र तीर्थयात्रा, कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने व्यापक इंतजाम कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के निर्देश पर इस बार खासकर महिला (women) श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। प्रदेशभर में हो रही कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस विभाग की ओर से 66 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 10,000 से ज़्यादा महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

योगी सरकार ने प्रदेश भर में शिव भक्तों की पवित्र तीर्थयात्रा, कांवड़ यात्रा के लिए व्यापक व्यवस्था करते हुए महिलाओं की सुरक्षा को अपनी योजना का केंद्रबिंदु बनाया है। अधिकारियों ने बताया है कि, सीएम योगी के निर्देश पर यात्रा मार्ग पर 8,541 हेड कांस्टेबल और 1,486 सब-इंस्पेक्टर सहित 10,000 से ज़्यादा महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जो कुल बल का लगभग 15 प्रतिशत है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हाल ही में कांवड़ यात्रा की उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से करीब 6 करोड़ श्रद्धालु कांवड़ यात्रा में शामिल हो सकते हैं, जो प्रदेश से हाेते हुए अपनी यात्रा पूरी करेंगे। इसके अलावा कई जिलों में महिला स्वयंसेवी संगठनों की मदद से शक्ति हेल्प बूथ की भी स्थापना की जा रही है। योगी सरकार की पहल प्रदेश में महिलाओं के निडर होकर कहीं भी आने-जाने की भावना का प्रदर्शित करता है।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article