लखनऊ/ गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) गोरखपुर (gorakhpur) दौरे पर है। उन्होंने अपने दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को गोरखपुर नगर निगम के एक कार्यक्रम के दौरान सांसद रवि किशन (MP Ravi Kishan) की चुटकी लेते हुए कहा कि इन्होंने नाले के ऊपर अतिक्रमण कर रखा है। अगर नाला चोक हुआ तो कार्रवाई होना तय है।
एक कार्यक्रम को संबोधित करके सीएम योगी ने रवि किशन पर चुटकी लेते हुए कहा कहा कि रामगढ़ ताल क्षेत्र में लोग नालों पर कब्जा कर अवैध निर्माण करा लेते हैं, लेकिन अब ऐसी तकनीक आ गई है कि तुरंत पता चल जाता है कि नाले पर निर्माण किया गया है और नाला चोक हो गया है, अब एक बटन दबाते ही नाला साफ हो जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि सांसद जी ने भी अपना गर नाले पर बनवाया है, अगर दिक्कत हुई तो कार्रवाई तय है।
इसके आगे उन्होंने कहा, अब तो सीसीटीवी कैमरे से सब दीखता है और ये छुपने वाला नहीं है। यह सुनते ही वहां उपस्थित पार्षद सहित अन्य लोग ठहाके मारकर हंसने लगे. सीएम योगी ने इसके अलावा कहा कि शहर की सड़कें चौड़ी हो रही हैं. सरकारी गलियों में अतिक्रमण है तो कार्रवाई होना भी तय है. विकास होगा तो सड़कें चौड़ी होंगी, स्ट्रीटलाइल जलेंगी तो अंधेरा दूर होगा।